बांग्ला सावन के पहले दिन टाटा सिजुआ से निकली जलयात्रा
बांग्ला सावन के पहले दिन टाटा सिजुआ से निकली जलयात्रा
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बांग्ला सावन के पहले दिन बुधवार को गौरी शंकर धाम टाटा सिजुआ 12 नंबर से जलयात्रा निकाली ग ई। श्रद्धालु मंदिर परिसर से भेलाटांड, कपुरिया, रूदी, ओलीडीह का भ्रमण करते हुए बारकी स्थित दामोदर नदी के तट पर पहुंचे। यहां विधि विधान के साथ पूजन कर जल लेकर वापस उसी रास्ते से गौरी शंकर धाम पहुंचे। श्रद्धालुओं ने यहां बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान हर हर महादेव के उदघोष से इलाका गुंजायमान हो उठा। गौरी शंकर धाम में सावन की पहली सोमवारी 22 जुलाई को दुग्धजलाभिषेक, दूसरी सोमवारी 29 जुलाई को रूद्राभिषेक, तीसरी सोमवारी 5 अगस्त को महारूद्राभिषेक तथा अंतिम सोमवार 12 अगस्त को भस्म रूद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। जलयात्रा में ललित नारायण महतो, हीरा महतो, विकास महतो, विधान चंद्र महतो, शेखर महतो, शंकर महतो, वंशीधर महतो आदि शामिल थे।