गिरिडीह में मवेशी चुराने आए अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरा, स्कार्पियो किया क्षतिग्रस्त, एक को पकड़कर जमकर पीटा

0
Screenshot_20230523_190405_WhatsApp

गिरिडीह में मवेशी चुराने आए अपराधियों को ग्रामीणों ने घेरा, स्कार्पियो किया क्षतिग्रस्त, एक को पकड़कर जमकर पीटा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह शहर से सटे मुफस्सिल थाना अंतर्गत जशपुर के चुंगलो गांव में ग्रामीणों ने सोमवार की रात मवेशी चोरी करने पहुंचे एक युवक को पकड़ कर जमकर धुनाई की। बाद में पुलिस पहुंची और उक्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया।

गिरफ्तार युवक जामताड़ा जिले के नारायणपुर का रहने वाला है। ग्रामीणों ने बताया कि देर रात करीब दो बजे आधा दर्जन से अधिक युवक स्कॉर्पियो वाहन से जशपुर पहुंचे और मवेशी को गाड़ी में चढ़ाकर भागने लगे। इसकी भनक स्थानीय ग्रामीणों को मिली। पूरे गावं के लोग मौके पर पहुंच गए और गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया। इस दौरान एक युवक को छोड़ सभी युवक फरार हो गए। ग्रामीणों ने उक्त युवक को पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। इसी बीच मामले की सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को मिल गई। सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस अहले सुबह मौके पर पहुंचे और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। इधर ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। मवेशी चोर के पास रिवाल्वर भी था जिसका भय दिखा कर अन्य चोर फरार हो गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *