निरसा के दस समेत 17 मतदान केंद्रों का स्थल बदला जाएगा

0
IMG-20230608-WA0017

निरसा के दस समेत 17 मतदान केंद्रों का स्थल बदला जाएगा 

डीजे न्यूज, धनबाद : उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने प्रखंडों /अंचलों से प्राप्त मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव से संबंधित एक बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को आयोजित की।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि प्रखंडों/अंचलों से मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के कुल 17 प्रस्ताव आए हैं। जिसमें निरसा विधानसभा क्षेत्र में 10, गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 और झरिया विधानसभा क्षेत्र में 02 मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव आए हैं। जिसपर सभी ने सहमति जाहिर की।

इस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में के मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के भी प्रस्ताव रखें। इन प्रस्तावों के जवाब में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि उन सभी क्षेत्रों का भ्रमण कर जांच की जाएगी। जहां भवन जर्जर स्थिति में होगी या फिर मतदाता को पहुंचने में परेशानी होगी वैसे मतदान केंद्रों को दूसरे स्थान पर परिवर्तन किया जाएगा।

उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए फोटो मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसएसआर- 2024) के संचालन के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं। उक्त के अनुसार 1 जनवरी 2024 को अहर्ता तिथि मानते हुए वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

पुनरीक्षण से पूर्व 1 जून 2023 से 20 जुलाई 2023 तक ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद बीएलओ द्वारा 21 जुलाई 2023 से 21 अगस्त 2023 तक घर-घर जाकर वेरिफिकेशन किया जाना है। दिनांक 22 अगस्त 2023 से 29 सितंबर 2023 तक प्रपत्र 8 प्राप्त कर निस्तार हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। मतदान सूची के स्वास्थ्य का विश्लेषण हेतु फॉर्मेट 1-8 तैयार कर भेजा जाना है। इसके साथ ही मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन भी किया जाएगा।

यदि किसी मतदान केंद्र पर 15 सौ से अधिक मतदाता हो तो वैसे मतदान केंद्रों के मतदाता को दूसरे बूथ में शिफ्ट किया जाएगा।

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार, धनबाद सदर के अंचलाधिकारी, झरिया अंचलाधिकारी, गोविंदपुर अंचलाधिकारी समेत कई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *