आदि दुर्गा मंडप में छह फीट की अगरबत्ती से होगा अखंड ज्योत प्रज्वलित

0
Screenshot_20231020_225445_Google

आदि दुर्गा मंडप में छह फीट की अगरबत्ती से होगा अखंड ज्योत प्रज्वलित 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री आदि दुर्गा मंडप में बड़े ही उत्साह व उल्लास के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। इस वर्ष नवरात्र के सप्तमी पूजा शनिवार के दिन सुबह के 11 बजे श्री श्री आदि दुर्गा मंडप (बड़की मैया) में साइकिल अगरबत्ती जो छह फीट की है से अखंड ज्योति प्रज्जवलन की जाएगी। राजेश जालान, विकास जालान व विकास इंटरप्राइजेज ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पूजा में शामिल होने की अपील की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *