प्रशिक्षुओं ने रघुपति राघव राजा राम भजन से किया मंत्र मुग्ध

0

प्रशिक्षुओं ने रघुपति राघव राजा राम भजन से किया मंत्र मुग्ध

स्कॉलर बीएड कॉलेज में महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनी

सच्ची लगन व निष्ठा से बीएड कोर्स करें पूरा : विकास खेतान

बच्चे अपने लक्ष्य पर करें फोकस : डॉ शालिनी खोवाला

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ब लाल बहादूर शास्त्री जयंती के अवसर पर सत्र 2021-23 के प्रशिक्षओं का एवार्ड सेरोमनी एवं सत्र 2023-25 के प्रशिक्षुओं

का ओरिएंटेशन कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के निदेशक विकास खेतान व ध्रुव संथालिया उपस्थित थे। प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला व डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने दोनों का स्वागत किया। दोनों अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह का शुभारंभ किया। सभी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। प्रशिक्षुओं ने गांधी जी का प्रिय भजन “रघुपति राघव राजा राम’ गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इसके बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसमें सत्र 2021-23 की पासआउट प्रशिक्षु ज्योतिका गंगवाल (83.15%) प्रथम, आदित्य मिश्रा (81.54%) द्वितीय, खुशबू कुमारी (8/237) तृतीय, शिवानी बक्सी (80-467) व तबारक हुसैन (80.461) चतुर्थ व जितेन्द्र कुमार पाण्डेय (80-3878) ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। सभी को महाविद्यालय के निदेशक विकास खेतान ने मोमेंटो व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विकास खेतान ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे सच्ची लगन व निष्ठा से अपने बीएड कोर्स को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने बच्चों को अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए दृढ संकलपित होकर एक प्रभावशाली शिक्षक के रूप में सभी कौशलों को सच्ची लगन से अपने में समाहित करने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को दोनों स्वतंत्रता सेनानियों, सत्य, अहिंसा के पुजारी गांधी जी व सादगी एवं दृढ़ता की मिसाल लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को आत्मसात करते हुए अपने जीवन में उतारने की बात कही। हमें अपने देश को उन्नत करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प कराया। इस दौरान सत्र 2023-25 के नामांकित प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं का ओरिएंटेशन किया गया और उन्हें सिलेबस व डॉयरी देकर कॉलेज से संबंधित जानकारियों से अवगत कराया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. संतोष कुमार चौधरी ने किया। कार्यक्रम में पुस्तक व अवार्ड सेरोमनी के कार्य में सहायक व्याख्याता सुधांशु शेखर जमैयार एवं प्रवीण कुमार मिश्रा ने अपना सहयोग दिया। इस दौरान सभी सहायक व्याख्याता व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *