सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष में मुद्रामोचन पंरपरा का जन्म
डीजेन्यूज गिरिडीह : पूरे देश में मातृ शिशु मृत्यु कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और सरकार जागरूकता अभियान चलाती है। ताकि बच्चे का जन्म अस्पताल में हो और जच्चा.बच्चा सुरक्षित रहे। लेकिन सदर अस्पताल में चल रहे मुद्रामोचन के घिनौने खेल ने न केवल सरकारी अभियान को मजाक बना कर रख दिया है बल्कि ग्रामीण इस कदर भयभीत हो गये हैं कि अस्पताल चढ़ने से भी कतराते हैं। आलम यह कि अस्पताल लाने के बजाय घर में ही प्रसव कराने की जोखिम उठा लेते हैं।
बताया जाता है कि गिरिडीह में कई ऐसे कई गांव हैं जहां आज भी बच्चे का जन्म घर पर ही होता है क्योंकि कि सदर अस्पताल चैताडीह में बच्चे का प्रसव कराने के बाद वहां की नर्स जबरन दो हजार रूप्ये ले लेती है। जब खुले तौर पर एक निर्धारित रकम मांगी जा रही हो तो आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यहां किस हद तक लूट मची है।
बताते हैं कि गिरिडीह के कुछ गांव जैसे कर्माटांड़, तिलैयाटांड, दुर्गापहाड़ी आदि कई गांव है जहां घर पर प्रसव होने का अनुपात बहुत अधिक है। पिछले तीन महीने में इन तीनो गांवों में कुल 16 बच्चे का जन्म घर पर ही हुआ है। इस बारे में बात करने पर वहां के लोगों ने (नाम ना बताने की शर्त पर) बताया कि एक तो यहां सरकारी एंबुलेंस देर से आती है और इतनी दूर जाने के बाद भी हमें सरकारी सुविधा के नाम पर कुछ नहीं मिलता है। उपर से बच्चे का जन्म होने के बाद ना चाहते हुए पर भी वहां की नर्स को दो हजार देने पड़ते हैं।
बच्चे का चेहरा दिखाने के नाम पर दो हजार की लूट
ग्रामीणों ने सीधे तौर पर आरोप लगाया है कि बच्चे का जन्म होते ही वहां के स्टाफ को तत्काल पैसा देना पड़ता है। वे तब तक बच्चे को देखने नहीं देते जब तक कि उन्हें दो हजार नहीं दिया जाता। एक ने यह भी बताया कि उसने पिछले साल इस बारे में संबंधित अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया था पर अब तक सुनवाई नहीं हुई।
एक तरफ सरकार हमेशा जच्चा.बच्चा को सुरक्षित रखने के लिए कई योजनाएं चलायी जाती है, प्रचार-प्रसार करती वहीं दूसरी ओर यहां आने पर इनलोगों की मनमानी झेलनी पड़ती है। सभी को अस्पताल में प्रसव कराने पर बल देती है लेकिन दूसरी ओर जमीनी हकीकत कुछ और ही है।
आपके साथ हो ऐसा तो तुरंत खबर करें : सिविल सर्जन
इस पर सिविल सर्जन एसपी मिश्रा का कहना है कि इस तरह की बात जब भी संज्ञान में आई है उस पर करवाई की गई है। और जल्द ही एम सी एच चैताडीह में शिकायत के लिए एक मोबाइल नंबर दिया जाएगा। और यदि कोई व्यक्ति इस तरह के समस्या का सामना करते हैं तो तुरंत मुझे खबर दें।