9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चरण

0

9 से 14 अक्टूबर तक चलेगा मिशन इंद्रधनुष का तृतीय चरण 

डीजे न्यूज, धनबाद : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार को मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण के सफल क्रियान्वयन तथा द्वितीय चरण की समीक्षा के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के सीएमओ डॉ अमित तिवारी ने मिशन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि अभियान के तहत नियमित टीकाकरण के दौरान 0-5 साल तक के छूटे बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तृतीय चरण की शुरुआत 9 अक्टूबर से की जाएगी और यह 14 अक्टूबर 2023 तक चलेगा। मिशन इंद्रधनुष अभियान के अंतर्गत 5 वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओबीपी, पेंटावेलेंट रोटावायरस, मिजिल्स / रूबेला, विटामिन ए, पीसीबी का टीका सहित कुल 11 टीके लगाए जाएंगे। सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *