राँची की टीम ने किया एमडीएम का निरीक्षण,नमूना भी ले गई

0
IMG-20220422-WA0013

रांची की टीम ने किया एमडीएम का निरीक्षण, नमूना भी ले गई
डीजे न्यूज, धनबाद :
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर गुरुवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय धैया में रांची की टीम ने अविनाश मेहता के नेतृत्व में मध्याहन भोजन का औचक निरीक्षण किया गया। टीम ने बच्चों से पूछा, आपको खाना कैसा लगा। मेनू के अनुसार खाना मिलता है या नहीं। बच्चों ने एक स्वर में कहा कि मिलता है सर।
आज के मेनू में अल्पाहार में अंडा/ केला (जो बच्चा अंडा नहीं खाते हैं उन्हें ही फल) और मुख्य आहार चावल, दाल, हरी सब्जी था।
टीम के सदस्य अंडा,केला,चावल,दाल, हरी मिक्स सब्जी का नमूना साथ लेते गए। टीम ने रसोई घर की साफ सफाई, माता समिति रसोइया का एमडीएम लोगो लगा एप्रोन पहनती है या नहीं, पूछताछ भी की।
सामग्री की मात्रा के संबंध में भी जानकारी प्रभारी राजकुमार वर्मा से पूछा। कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 100 ग्राम चावल, 20 ग्राम दाल, 50 ग्राम सब्जी, 5 ग्राम तेल तथा 6 से 8 कक्षा के बच्चों को 150 ग्राम चावल, 30 ग्राम दाल,75 ग्राम सब्जी,7•5 ग्राम तेल ( सरसों तेल) स्वाद के अनुसार नमक मसाला आदि के संबंध में जानकारी दी। टीम ने कक्षा प्रथम व द्वितीय के बच्चों से आज के मेनू के साथ शनिवार के मेनू के संबंध में भी जानकारी हासिल की। बच्चों ने एक सुर में कहा हरा पत्तेदार सब्जियों के साथ खिचड़ी, पापड़ और अचार मिलता है।
विद्यालय बुधवार को अल्पाहार में बिस्कुट दे रहा है। पूर्व में बुधवार को पूरक आहार मिलता था। अब नहीं मिल रहा है। बच्चों के स्वास्थ्य और भूख को देखते हुए विद्यालय ने नई पहल शुरू की है। विदित हो कि पूरे झारखंड में चना, गुड़, अचार, पापड़ की शुरुआत धैया स्कूल ने ही की थी। जिससे बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं हों और उपस्थिति भी बढ़े।
विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मुक्ता कुमारी ने इस सप्ताह 100 नई थाली की व्यवस्था की है। इससे बच्चों को खाने के वक्त कोई विशेष परेशानी नहीं हो।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *