मुराईडीह एवं बकसपुरा की टीम ने हासिल की जीत
मुराईडीह एवं बकसपुरा की टीम ने हासिल की जीत
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : पोलो ग्राउंड बाघमारा में टी _10 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को हुआ। पहले दिन दो मैच खेले ग ए। मुराईडीह इलेवन बनाम टाइगर क्लब बाघमारा के बीच पहला मैच खेला गया। इस मैच में मुराईडीह की टीम ने जीत हासिल की। झंटू यादव मैन ऑफ़ द मैच चुने ग ए। दूसरे मैच में बकसपुरा की टीम ने कमल क्लब को पराजित किया। इसके पूर्व लांग टेनिस के पूर्व खिलाड़ी कंचन सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सफल बनाने में आयोजन समिति के सत्यनारायण पाण्डेय, अध्यक्ष विक्की लाल, संजय यादव , शिव शंकर , गोपाल सिंह, नवीन चौहान , अशोक कुमार , सनी वर्मा , मनोज पाण्डेय, आनंद शर्मा , अक्षय पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, अरुण वर्णवाल, सुरेश झा आदि सक्रिय हैं।