निरसा के शिक्षकों ने फूंका आंदोलन का बिगुल

0
IMG-20221103-WA0007

डीजे न्यूज, धनबाद :
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखणड़ प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गाए निर्णय के आलोक मे गुरुवार को उत्क्र०मध्य विद्यालय लायकडीह निरसा-3 में संघ की शैक्षणिक अंचल निरसा-3 इकाई के अध्यक्ष प्रमोद कुमार झा की अध्यक्षता में शिक्षकों की बैठक हुई।
बैठक में
प्रमोद कुमार झा ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की अस्मिता की रक्षा एवं चार सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने मांग की कि छठे पुनरक्षित वेतनमान की विसंगति को दूर की जाए। बिहार सरकार के तर्ज पर एमएसीपी का लाभ,अन्तर जिला स्थानांतरण जल्द करने,गैर शैक्षणिक कार्य एवं लिपिकीय काम से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की। झा ने कहा कि अधिकारियों के शोषण ,हिटलरशाही पक्षपातपूर्ण एवं उपेक्षाओं से तंग आकर यह आंदोलन किया जा रहा है। अगर सरकार ने मांगो को नहीं मानी तो अनिश्चित कालीन अनशन किया जाएगा। झा ने 4 और 5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने की अपील की।
बैठक में सागर दरीपा, दिनेश महतो, योगेन्द्र प्रसाद, शब्बीर अहमद, मंसुर रहमान, अशोक कुमार मिश्रा, सुनील भगत, उत्तम कुमार मंडल, रंजीत कुमार सिंह, संतलाल बैठा, बिनीत कुमार मिश्र, मुराद हुसैन, सुहैल अख्तर, अजीम अंसारी, उत्तम कुमार घाटी, प्रमिला कुमारी, मीना कुमारी, जयकृष्ण बर्ण्वाल, रबिन्द्र कमार परासर ,दिलीप कुमार पासवान,अरुण कुमार सिंह,प्रोसोण्जीत मुखर्जी,ख्वाजाउद्दीन अंसारी, अमित दास आदि शिक्षक उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *