धनबादवासियों के लिए अद्वितीय है कतरास का सूर्य मंदिर
धनबादवासियों के लिए अद्वितीय है कतरास का सूर्य मंदिर
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास में कतरी नदी के तट पर सूर्यदेव का भव्य मंदिर अवस्थित है। कतरी नदी तट की शोभा निराली है तो सूर्य मंदिर अलौकिक छटा बिखेर रहा है। वर्ष 2012 में निर्मित इस मंदिर में श्रद्धालु सालों भर आते हैं, लेकिन आस्था का महापर्व छठ में हजारों की भीड़ मंदिर में मत्था टेकने आते हैं। ऎसी मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नते भगवान भास्कर अवश्य पूरी करते हैं। बिहारी युवा विकास मंच तथा धर्मावलंबियों के द्वारा वर्ष 2008 में मंदिर की नींव रखी ग ई थी। कारीगरों के अथक मेहनत से चार वर्ष के अंदर बना यह भव्य मंदिर धनबादवासियों के लिए अद्वितीय है। वैदिक रीति व भव्य शोभा यात्रा के साथ मंदिर में भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू हुई। मंदिर में प्रतिदिन पुरोहित पूजा करते हैं। मंदिर की देखभाल के लिए सूर्यनारायण मंदिर ट्रस्ट बनाया गया है।