वार्ता के बाद धरना खत्म समाप्त

0
Screenshot_20241006_190540_WhatsApp

वार्ता के बाद धरना खत्म समाप्त

न्यू मधुबन वाशरी प्रबंधन ने 20 मजदूरों को काम पर रखने का दिया आश्वासन

डीजे न्यूज , कतरास, धनबाद : रोजगार की मांग को लेकर यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के बैनर तले न्यू मधुबन कोल वाशरी के पूर्व कर्मियों द्वारा दिया जा रहा धरना शनिवार देर शाम वार्ता के बाद खत्म हो गया। समाजसेवी राजू शर्मा के नेतृत्व में बीते 27 सितंबर से पूर्व कर्मी धरना दे रहे थे। वार्ता के दौरान पीओ राजेश कुमार तथा एचआर विनायक रेड्डी ने फिलहाल 20 मजदूरों को काम पर रखने का लिखित आश्वासन दिया। मोती दास, नरेश महतो, सुरेश मरांडी, डेगलाल रवानी, धनेश्वर टुडू, अनूप पांडेय, उत्तम ठाकुर, सुरेश नापित, शिवचरण मांझी, छोटेलाल मांझी, गुलु मांझी, पिंटू राय, पांडव लोहार, शंकर रजवार, गौरव पांडेय, अजय रजक, विष्णु महतो, सोहन महतो आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *