कथाकार की यात्रा उसकी सोच से शुरू होती है : मुकुल रंजन डीजे न्यूज, गिरिडीह :
बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर की ओर से रचनात्मक लेखन की कला विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुकुल रंजन एवं समिति उपाध्यक्ष सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर मां शारदे को पुष्प अर्पित किया। प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने श्रीफल एवं सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने अंग वस्त्र प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
कार्यशाला में बच्चों को संबोधित करते हुए मुकुल रंजन ने कहा कि एक कथाकार की यात्रा उसकी सोच से प्रारंभ होती है। रचित विषय की अधिक जानकारी, आपकी सोच और शब्द चयन लेखन को प्रभावशाली और रचनात्मक बना देते हैं।अपने लेखन में रचनात्मकता लाने के लिए यदा-कदा आए विचारों को लिख लेना चाहिए अर्थात दिमाग में उत्पन्न विचारों कल्पनाओं को कागज पर उकेरना एक लेखक की पहचान होती है। साथ ही कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में भी रहना चाहिए जो आपकी पीठ ठोक सके और कह सके कि क्या बात है,आप तो बहुत अच्छे लिखते हो। इस अवसर पर पर मुकुल रंजन की पुस्तक कोल्ड कॉक का विमोचन किया गया।पुस्तक के विषय की जमकर सराहना की गई।
मौके पर सुजय राज गुप्ता ने मुकुल रंजन को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।कार्यशाला में रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के प्रेसिडेंट विकास सिन्हा, सचिव सी ए ब्रह्मदेव प्रसाद, सी ए प्रकाश दत्ता, सी ए राकेश प्रसाद उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालक अजीत मिश्रा,राजेन्द्र लाल बरनवाल,शुभेन्दु चंदन एवं समस्त आचार्य-दीदी का सराहनीय योगदान रहा।