आंधी तूफान ने टुंडी में मचाई तबाही

0
IMG-20240601-WA0107

संग्रामडीह के समीप मालवाहक ट्रक अनियंत्रित होकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पेड़ गिरने से कई घर क्षतिग्रस्त

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :

तेज आंधी तूफान के दौरान गोविंदपुर गिरिडीह मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह के समीप शनिवार शाम लगभग 6:00 बजे गोविंदपुर की ओर से आ रहे एक मालवाहक टाटा ट्रक अनियंत्रित होकर एक पेड़ में जोरदार ठोकर मार दिया जिससे पेड़ टूट कर बिजली के खंभे में गिर गया। इससे ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर विद्युत कर्मी सिद्धेश्वर मुर्मू घटनास्थल पर पहुंचकर बिजली व्यवस्था की जानकारी ली। इधर कोलहर पंचायत के बेजाराबाद निवासी संतोष रजक पिता बंशीधर रजक के घर में एक विशाल वृक्ष गिर गया जिसमे घर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घर में रह रहे गृह स्वामी बाल बाल बच गए। पीड़ित संतोष रजक ने बताया कि घर क्षतिग्रस्त होने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *