प्रदेश कांग्रेस के शिविर में दिखा साम्प्रदायिक सद्भाव का नजारा, रामभक्तों को शर्बत पिला रहे थे रोजेदार

0
IMG-20230331-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : रामनवमी पर सांप्रदायिक सौहार्द का नजारारा कई स्थानों पर देखने को मिला। शहर के सबसे संवेदनशील स्थानों में से एक मौलाना आजाद चौक पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। करीब एक सौ मुस्लिम युवक कांग्रेस के बैनर तले अखाड़ा में आने वालों को शीतल पेय से स्वागत कर रहे थे। यह शिविर का आयोजन प्रदेश कांग्रेस ने किया था। प्रदेश कांग्रेस के सचिव अजय कुमार सिन्हा और प्रदेश ओबीसी कांग्रेस के महासचिव नवीन चौरसिया ने अपने निजी खर्च से शिविर लगाया था। अखाड़ा में आने वाले लोगों को स्थानीय युवा पानी और शीतल पेय ले जाकर दे रहे थे।मो राजा के नेतृत्व में युवा केसरिया अंगवस्त्र लिए साम्प्रदायिक सौहार्द का शानदार उदाहरण पेश कर रहे थे।शाम के पांच बजे से रात के नौ बजे तक वहां से गुजरने वाले अखाड़ा का स्वागत का दौर चलता रहा। इस दौरान कई लोग रोजे में भी थे।पुलिस प्रशासन भी इस कार्य से उत्साहित नज़र आए। शिविर में विधायक सुदिब्य कुमार सोनू, डीएसपी संजय राणा भी उपस्थित हुए।इस शिविर में कांग्रेस नेता उपेंद्र सिंह, संतोष राय, आनन्द कुमार वर्मा, मो गोष, मदनलाल विश्वकर्मा, साहिल सहाय समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *