पूर्वी टुंडी में वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी उत्खनन करा रहा था संवेदक, जेसीबी जब्त

0

चालक और उप चालक को किया गिरफ्तार

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड के सुंदर पहाड़ी के पास वन विभाग के सुरक्षित वन क्षेत्र में अवैध मिट्टी उत्खनन करते हुए वन विभाग ने शनिवार को एक जेसीबी मशीन जप्त की। मौके से जेसीबी के चालक और उपचालक को भी हिरासत में लिया गया।

सूत्रों के अनुसार, वन विभाग को सूचना मिली थी कि सुंदर पहाड़ी के पास सुरक्षित वन क्षेत्र में जेसीबी लगाकर मिट्टी की अवैध कटाई की जा रही थी। इस मिट्टी को ट्रैक्टर द्वारा लोधरिया सुंदर पहाड़ी रोड और चालधोवा जोरिया में बन रहे पुल में भराई के काम में लगाया जा रहा था।

सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और जेसीबी को जब्त कर कर लिया। हालांकि, मिट्टी परिवहन कार्य में लगे ट्रैक्टर चालक मौके से भागने में सफल रहा। जब्त की गई जेसीबी सुभाष सिंह चौधरी नामक एक संवेदक की बताई जाती है। अवैध मिट्टी उत्खनन के दौरान कई पेड़ भी उखाड़े गए और नष्ट किए गए। समाचार लिखे जाने तक, वन विभाग हिरासत में लिए गए युधिष्ठिर महतो और अनीश कुमार राय को जेल भेजने की तैयारी कर रहा था। जब की गई जेसीबी मशीन को टुंडी वन विभाग के परिसर में रखा गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *