नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर रैयतों ने किया प्रदर्शन

0
IMG-20220404-WA0091

डीजे न्यूज, लोयाबाद (धनबाद) : सेन्द्रा मौजा के रैयतों ने जमीन के एवज में नियोजन और मुआवजे की मांग को लेकर सोमवार को रैयत विस्थापित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कनकनी कोलियरी कार्यालय का घेराव कर प्रर्दशन किया।जिसका नेतृत्व ध्रुव महतो,सुगिया देवी,कोकिल महतो,दिलीप रवानी,पप्पू महतो,मिलन सिंह,बिनोद पासवान,अनिता देवी आदि ने किया।करीब दो घंटे तक रैयतो ने घेराव के दौरान बीसीसीएल प्रबंधन व राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।रैयतो ने बताया कि सेन्द्रा व मदनाडीह के 70 नंबर मौजा की जमीन का मामला न्यायालय मे लंबित है।फिर भी बीसीसीएल प्रबंधन एवं राम अवतार आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा हमलोग की जमीन को काटा जा रहा है।हमलोगो को बिना मुआवजा एवं नियोजन दिये जबरन उत्खनन का कार्य किया जा रहा है।जिसका हमलोग विरोध कर रहे।प्रबंधन सबसे पहले हमलोगो से वार्ता कर उचित मुआवजा व नियोजन दे।अन्यथा मजबूरन हमलोगो को कंपनी का चक्का जाम करना पड़ेगा।जिसका सारा जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।प्रर्दशन मे राजेन्द्र महतो,सुरेश महतो,रमेश रवानी,शिबू रवानी,योगेन्द्र महतो,मीना देवी,निरूपा देवी,मुंदरी देवी,निर्मला देवी,राजू रवानी,नरेश सिंह,महादेव महतो सहित दर्जनो रैयत शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *