लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति आदतों को विकसित करना ही जागरूकता का उद्देश्य : नमन प्रियेश 

0
IMG-20250103-WA0109

लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति आदतों को विकसित करना ही जागरूकता का उद्देश्य : नमन प्रियेश 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को उपायुक्त ने दिखायी हरी झंडी

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को उपायुक्त गिरिडीह, नमन प्रियेश लकड़ा ने समाहरणालय भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सड़क सुरक्षा के महत्व को उजागर करेगा और लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताएगा।

गुड सेमेरिटन योजना का प्रचार:

उपायुक्त ने बताया कि जागरूकता रथ के माध्यम से “गुड सेमेरिटन” योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के दौरान पीड़ितों की मदद करने वालों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। साथ ही, दुर्घटना के “गोल्डन पिरियड” के भीतर अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों से कोई पूछताछ नहीं की जाएगी और उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा के नियमों पर विशेष जोर:

उपायुक्त ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि रथ के माध्यम से लोगों को ट्रैफिक नियमों, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, नशे में गाड़ी न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग न करने, ओवरस्पीडिंग से बचने और ओवरटेक न करने जैसी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस अभियान को सफल बनाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 

लोगों में बढ़ेगी जागरूकता:

उपायुक्त ने यह भी कहा कि जागरूकता रथ का उद्देश्य केवल जानकारी देना ही नहीं, बल्कि लोगों में सुरक्षा के प्रति आदतों को विकसित करना है। यदि लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें, तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आ सकती है।

 

अधिकारियों की उपस्थिति:

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

जिला प्रशासन द्वारा यह जागरूकता अभियान चलाकर सड़क सुरक्षा को एक जन आंदोलन बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *