भगवान श्रीराम की ऐसी निकली बारात कि देखने वाले रह गए दंग
भगवान श्रीराम की ऐसी निकली बारात कि देखने वाले रह गए दंग
सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर में राम-जानकी विवाह के साथ तीन दिनसीय भव्य महोत्सव का समापन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : भगवान श्रीराम-जानकी के विवाह के साथ प्राचीन सिद्धपीठ श्री महावीर कुटिया मंदिर में तीन दिवसीय श्री राम-जानकी विवाह महोत्सव का शुक्रवार की रात समापन हो गया। इसके पूर्व शुक्रवार की शाम भगवान श्री राम की ऐसी बारात निकली कि देखने वाले दंग रह गए। पूरा इलाका उल्लास में डूब गया। रथों व अश्वों को आकर्षक रूप से सजाया गया था।
भव्य लाइटिंग व गाजे-बाजे के बीच श्रद्धालू नाचते-गाते बारात में जा रहे थे। कुटिया मंदिर रोड से बारात निकली जो बड़ा चौक, गांधी चौक, तिरंगा चौक होते हुए वापस कुटिया मंदिर लौटी। झंकी में फूलों की वर्षा की गई। आयोजक महावीर कुटिया समिति ने रास्ते में जगह-जगह बारातियों का स्वागत किया।
बारात लौटने के बाद मंदिर परिसर में जयमाला की रस्म निभाई गई। रात में भजन गायक आकाश-परिचय ने अपने भजनों से बारातियों और श्रद्धालुओं को झूमा दिया। महावीर कुटिया समिति के राजेश जालान ने इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी टीम एवं सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी है। इसके आयोजन में राजेश जालान, मुकेश जालान, मिट्ठू खंडेलवाल, रिंकू अग्रवाल, लाला केडिया, संजय अग्रवाल, अमित बसईवाला, विजय शर्मा, गोपाल खंडेलवाल आदि सक्रिय थे।