जल्द दूर होगी रेल कर्मियों की समस्या: ईसीआरकेयू

0
IMG-20240727-WA0012

जल्द दूर होगी रेल कर्मियों की समस्या: ईसीआरकेयू

67 सूत्री मांगों पर जीएम से हुई वार्ता

डीजे न्यूज, धनबाद: रेल कर्मियों से जुड़ी 67 सूत्री मांगों को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) का प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह के साथ हाजीपुर के रेल निकेतन में वार्ता की। यूनियन की मांगों में धनबाद मंडल में कैरिज एंड वैगन विभाग में पर्यवेक्षक एवं कुशल कारीगर की कमी को दूर करने, लंबे समय से बीमार पड़े कर्मियों‌ के मामले का निष्पादन, रनिंग रूम में सुधार एवं नए रनिंग रूम का निर्माण, लोको पायलट / गार्ड तथा ट्रैक मैन में कार्य करने वाली महिला स्टाफ का वन टाइम ऑप्शन लेकर कैटोगरी चेंज करने, रनिंग कर्मचारियों से 09 घंटे से अधिक काम नहीं, सभी मंडलों में गैंग हट का निर्माण करने, सुपरवाइजरों को ओटी भुगतान, रोड साइड स्टेशन में नया रेल आवास बनाने, पटना मेदांता हॉस्पिटल को इंपैनल, सेफ्टी कैटेगरी के सभी स्टाफ को हेलमेट, सेफ्टी शु, रेनकोट, विंटर जैकेट, पानी का बोतल देने, सभी पैनल एवं स्विच रूम को वतानुकूलित करने, धनबाद मंडल के सभी साइडिंग में रनिंग कर्मचारियों को मिनिमम गारेंटेड किलोमीटर देने, टीटीई रनिंग रूम को इंप्रूव करने,  10 प्रतिशत इंटेक कोटा, अनफिट क्रू नियंत्रक से मेडिकल कंडीशन के अनुसार कार्य लेने, गुड्स साइडिंग में काम करने वाले लोको पायलट को कोल साइडिंग की तरह ही किलोमीटर अलाउंस देने, सामग्री की कमी को दूर करने, रनिंग कर्मचारियों का स्थानांतरण रेलवे बोर्ड के गाइड लाइन के अनुसार करने, सभी मंडलों में 155/ 22 अपग्रेडेशन लागू करना आदि प्रमुख हैं। यूनियन की मांगों पर महाप्रबंधक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए जल्द से जल्द निराकरण की दिशा में कदम उठाने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष डीके पांडेय, महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी एन के खवास, केंद्रीय सहायक महामंत्री ओम प्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष, वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *