खनन स्थल के निकट बच्चों की उपस्थिति चिंतनीय
डीजे न्यूज, धनबाद : कोयला खनन स्थल के आसपास बच्चों की उपस्थिति और उनके दुर्घटना की चपेट में आ जाने की प्रबल संभावना पर झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग टीम ने गहरी चिंता प्रकट की।
इसको लेकर शुक्रवार को टीम ने उपायुक्त संदीप सिंह व बीसीसीएल के सीएमडी समिरन दत्ता से मुलाकात की। पदाधिकारियों से मुलाकात करने और बीसीसीएल के रामकनाली क्षेत्र का दौरा करने के बाद टीम ने सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि खनन स्थल के आसपास बच्चों की उपस्थिति चिंता का विषय है।
इसको लेकर टीम ने उपायुक्त व बीसीसीएल के सीएमडी से मुलाकात की और बच्चों की सुरक्षा को लेकर कारगर कदम उठाने पर चर्चा की।
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा अति आवश्यक है। उनके लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
बीसीसीएल सीएमडी ने टीम को बताया कि प्रत्येक माइनिंग एरिया में बच्चों के लिए कौशल विकास, आजीविका से जोड़ने का प्रयास, बच्चों के मनोरंजन के लिए बीसीसीएल पार्क विकसित करेगा। साथ ही बंद खदान के खुले मुहाने को भरने का काम भी शीघ्र शुरू किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में आयोग की अध्यक्ष काजल यादव, सदस्य डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन सुनील कुमार वर्मा, बाल कल्याण परिषद के राजभवन सदस्य प्रदीप पांडेय, बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण पदाधिकारी आनंद कुमार मौजूद थे।