कुम्हार समाज की हो रही उपेक्षा, तत्काल हो माटी कला बोर्ड का गठन
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड के पूर्णाडीह पंचायत भवन में रविवार को झारखंड प्रजापति (कुम्हार )महासंघ धनबाद जिले के टुंडी प्रखंड का चुनाव किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कोर कमेटी सदस्य संजय पंडित, विशिष्ट अतिथि-प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वृंदावन कुंभकार, झारखंड प्रदेश सदस्यता सह प्रभारी पप्पू पंडित, जिला सदस्यता प्रभारी महादेव कुंभकार मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता शंकर प्रजापति एवं मंच संचालन पंकज कुंभकार ने किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश कोर कमेटी सदस्य संजय पंडित ने कहा कि हमें समाज में अपनी एकरूपता लानी होगी । हमें भी जात से जमात की और जाना होगा। जब से झारखंड का निर्माण हुआ है तब से लेकर आज तक कुम्हार समाज मानो उपेक्षा का शिकार हो रहा है। बहुत लड़ने के बाद झारखंड में झारखंड माटी कला बोर्ड का गठन हुआ था परंतु वह भी आज हम से छीन गया है। हम आज इस सम्मेलन के माध्यम से वर्तमान सरकार से यह आग्रह करना चाहते हैं कि झारखंड में कुम्हारों की जनसंख्या 32 लाख है। कुम्हार भी यहां के आदिवासी मूल निवासी हैं। इसलिए इनकी उपेक्षा ना कर जल्द से जल्द झारखंड में माटी कला बोर्ड का गठन करें। झारखंड में माटी कला बोर्ड का अस्तित्व समाप्त हो गया है। इसे वर्तमान सरकार पुनर्गठन कर हम कुम्हारों को नई तकनीक से जोड़ने का कार्य करे। विशिष्ट अतिथि वृन्दावन कुम्भकार ने कहा कि अब हमें अधिकार के लिए लड़ना ही पड़ेगा। लड़ाई सिर्फ एक तरफ से नहीं बल्कि चौतरफा लड़नी पड़ेगी। तब हमारा समाज आगे बढ़ सकता है। हम भी अगले पायदान में खड़े हो सकते हैं।
इस कार्यक्रम के प्रभारी भाजपा नेता मोहन चंद्र कुंभकार ने कहा कि अपने समाज के इतिहास को पढ़िए। आपको अपने समाज के इतिहास को जानकर गर्व महसूस होगा।उन्होंने मातृ शक्ति से कहा कि बच्चों के पढ़ाई पर जोर दे। शिक्षा से समाज आगे बढ़ेगा।
इस मौके पर टुंडी प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन किया गया। इसके संरक्षक भोला पंडित, काशीनाथ कुंभकार, गिरीशचंद्र कुंभकार बनाए गए। वहीं अध्यक्ष नागेश्वर पंडित,
उपाध्यक्ष हीरालाल पंडित
व नारायण कुंभकार,
महामंत्री उमेश कुंभकार,
मंत्री लखन पंडित, खुदीराम पंडित,
कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुंभकार,
कार्यालय मंत्री संतोष पंडित,
मीडिया प्रभारी- दीपक कुंभकार
मीडिया सह प्रभारी परमानंद कुमार,
आईटी सेल सुमन पंडित बनाए गए हैं।
प्रखंड कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार, मतुल पंडित एवं अशोक पंडित शामिल किए गए हैं।