स्वीच ब्लास्ट कर जाने से अंधेरे में डूबी पांच हजार की आबादी

0
switch board

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) :  गुरुवार की रात में लोयाबाद सात नंबर स्थित स्विच रुम में लगा 550 वोल्ट का स्वीच ब्लास्ट हो गया।अधिक लोड पडऩे के कारण यह घटना घटी । स्विच खराब हो जाने से एक बार फिर पांच हजार लोगों के समक्ष बिजली का संकट उतपन्न हो गया है। लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन को इसकी जानकारी दी गई है।बिजली नहीं रहने से यहां के लोग रात भर अंधेरे में गुजारा है।शुक्रवार को मरम्मती का काम शुरू नहीं हुआ है। पड रही भीषण गर्मी में बिजली गुल रहने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। मोहल्ले वालों ने बताया कि क्षमता के अनुकूल ट्रांसफार्मर और स्वीच नही है। इधर कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि बिजली का लोड बहुत अधिक है, यही वजह है कि कभी केबल जल जाता है तो कभी स्विच ब्लास्ट कर जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि आबादी अधिक है और एक ही ट्रांसफार्मर है। जब तक प्रबंधन द्वारा यहां पर दो ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है तब तक बिजली की समस्या का समाधान नहीं होने वाला है। मोहल्ले वालों बताया कि 500 केवीए का ट्रांसफार्मर और स्वीच लगाया गया है जो पर्याप्त नही है। इस स्विच रुम से लोयाबाद 7 नंबर चौहान पट्टी,लोयाबाद 7 नंबर मुस्लिम बस्ती,लोयाबाद 7 नंबर यादव पट्टी।स्पोर्ट्स क्लब कॉलोनी, नया दौड़ा।हरिजन टोला आदि क्षेत्र तक बिजली की आपूर्ति की जाती है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *