इस स्कूल के बच्चों की थाली रह रही खाली

0
IMG-20231028-WA0051

इस स्कूल के बच्चों की थाली रह रही खाली

विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और प्रधान शिक्षक के मतभेद के कारण

प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में दो सप्ताह से बंद है मध्याह्न भोजन, शिक्षा विभाग देख रहा तमाशा

संजीत कुमार तिवारी, टुंडी, धनबाद  : विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रधान शिक्षक के मतभेद के कारण टुंडी प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के बच्चों की थाली खाली जा रही है। विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने इसकी सूचना बीइओ व डीएसई को दी है परन्तु विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई है। इसका खामियाजा स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।

पिछले दो हफ्तों से मध्यान्ह भोजन बंद होने के कारण प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर के बच्चे घर में जाकर खाना खाने को मजबूर हैं।ऐसी बात नहीं है कि मध्याह्न भोजन के लिए चावल उपलब्ध नहीं है।चावल उपलब्ध रहने के बावजूद पोषाहार की राशि बैंक से निकासी नहीं होने के कारण यह स्थिति हो गई है।

प्राथमिक विद्यालय शीतलपुर में कुल 78 बच्चे नामांकित हैं। पिछले दो हफ्तों से टिफिन की घंटी जैसे ही बजती है बच्चे अपने अपने घर की ओर दौड़ पड़ते हैं। शनिवार को भी टिफिन के वक्त जब बच्चे घर जाने लगे तो पूछने पर बताया कि खाना खाने घर जा रहे हैं।

इस सम्बन्ध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और माता समिति की संयोजिका ही मध्यान्ह भोजन का संचालन करते हैं।उन्हीं के संयुक्त हस्ताक्षर से ही पोषाहार की राशि की निकासी की जाती है। अध्यक्ष हर महीने पैसे की मांग करते हैं।

 

इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र कुमार और विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश राव के बीच आपसी मतभेद के कारण देश के भविष्य छात्रों का निवाला छीना जा रहा है और मध्यान भोजन ठप पड़ गया है।

 

 

इस संबंध में विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजेश राव ने कहा कि विद्यालय के प्रधान शिक्षक शैलेन्द्र कुमार के द्वारा मनमानी तरीके से स्कूल चलाया जा रहा है जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरे द्वार पैसे मांगने की बात बिल्कुल निराधार है। विद्यालय का हिसाब किताब मांगने पर वह उखड़ जाते हैं।

 

वहीं इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार से दूरभाष के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की। कहा कि अगर ऐसी बात है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मूरत महतो ने दूरभाष पर बताया कि विद्यालय प्रबंध समिति एवं सरस्वती वाहिनी माता समिति का पुनर्गठन करने की कारवाई की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *