बाबूलाल से राजधनवार की जनता त्रस्त : राजकुमार

0
IMG-20240818-WA0063

बाबूलाल से राजधनवार की जनता त्रस्त : राजकुमार 

राजधनवार में महागठबंधन से माले लड़ेगी चुनाव, तैयारी में जुट जाएं कार्यकर्ता 

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :भाकपा माले की जीबी बैठक रविवार को धनवार के केंदुआ स्थित पंचायत सचिवालय में प्रखंड सचिव क्यूमअंसारी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान 26 अगस्त को गावां में होने वाले धनवार विधान सभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तथा 9 सितम्बर को धनबाद में आहूत एकता रैली की तैयारी पर चर्चा हुई। दोनों कार्यक्रमों को सफल करने का निर्णय लिया गया। तय हुआ कि गावां के कार्यक्रम में धनवार से दो हजार तथा धनबाद के कार्यक्रम में पांच हजार कार्यकर्ता शरीक होंगे। बैठक में मुख्य रूप से भाग ले रहे पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि बाजार में उमीदवारी को लेकर कई तरह की हवा चल रही है। लेकिन तय मानिए कि महागठबंधन कायम रहेगा और आपका उमीदवार मैदान में रहेगा। कहा कि पिछले दो दशक से भाकपा माले ने धनवार विधानसभा में भाजपा को कड़ी टक्कर दी है। 2014 में मोदी लहर के बावजूद जीत भी हासिल की है। इस बार पुनः वही इतिहास दोहराना है। कहा कि वर्तमान विधायक बाबूलाल मरांडी के द्वारा क्षेत्र की उपेक्षा से त्रस्त लोग बदलाव चाह रहे हैं। उन्होंने लोगों से चुनाव की तैयारी में जुट जाने तथा सभी बूथों पर एक सप्ताह के अंदर मजबूत कमिटी बनाने का निर्देश दिया। बैठक का संचालन बरजो मुखिया सुभाष यादव ने किया। इस मौके पर मुखिया रामदेव यादव, बालमुकुंद यादव, कार्तिक दास, हाफिज जलाल, रबुना खातून, जागेश्वर यादव, हारी दास, सहदेव यादव, मुकेश यादव, पंकज यादव, फागू यादव, रामकिशुन यादव, सरिता देवी आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *