खतरे में थी मरीज की जान, थाना प्रभारी ने अस्पताल पहुंच किया रक्तदान
डीजेन्यूज गिरिडीह : रविवार को पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया जब धनबाद एसएनएमएमसी हॉस्पिटल मे भर्ती पीरटांड की एकं 18 वर्षीय लड़की खून की कमी से जिंदगी ओर मौत के बीच झूल रही थी। खून की अत्यंत आवश्यकता थी पर काफी कोशिश के बावजूद उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। परिजन पूरी तरह चिंतित थे तभी मामले की जानकारी पीरटांड़ थाना प्रभारी डिलशन बिरूआ मिली। उन्होंने बिना देर किए ही रक्तदान करने का निर्णय ले लिया और धनबाद अस्पताल जाकर रक्तदान किया। थाना प्रभारी ने अपने दरियादिली से लोगों का दिल जीत लिया है।
बताया जाता है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पंदनाटांड़ गांव की एक युवती धनबाद अस्पताल में भर्ती थी। खून की सख्त आवश्यकता थी और परिजनों को खून उपलब्ध नहीं हो रहा था। मामले की जानकारी मिलती है, थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाई और धनबाद पहुंच गये। तत्काल ही रक्तदान किया। परजिनों का कहना है कि अगर वे रक्तदान नहीं करते तो कोई अनहोनी हो सकती थी। इधर इस मामले को जिसने भी सुना हृदय से प्रशंसा करने में अपने आपको रोक नहीं सका।