एसी काम नहीं करने पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस के यात्रियों ने किया बवाल
डीजेन्यूज धनबाद : गोमो स्टेशन पर गंगा दामोदर एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। इस उमस भरी गर्मी में धनबाद -पटना गंगा दामोदर एक्सपेस के वातानुकूलित बोगी में एसी खराब हो जाने के कारण यात्रियों ने गोमो स्टेशन पर रेलवे के खिकाफ जमकर हंगामा किया। हंगामा के कारण ट्रेन गोमो स्टेशन पर लगभग आधा घंटा तक खड़ी रही।यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को उसी हाल में पटना के लिए रवाना किया गया।
बताया जाता है कि ट्रेन के धनबाद से खुलने के बाद कोच संख्या बी/4 में ऐसी काम नही कर रहा था।उसी हाल में गोमो ट्रेन पहुंची।यात्रियों ने ऐसी ठीक करने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों व कर्मियों ने ऐसी को बिना ठीक किये गोमो से ट्रेन खुलवा दी।आक्रोशित यात्रियों ने ट्रेन को चार चार बार चैन पुलिंग कर ट्रेन रोक दिया।हालांकि भारी मश्क्कत के बाद अधिकारियों ने अगला स्टेशन में ठीक करने की बात कह कर गोमो से ट्रेन खुलवा दिया गया।बता दे कि ऐसी ठीक करने की व्यवस्था गोमो स्टेशन में नही है।