प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना कार्यक्रम का उद्देश्य: डीसी
प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना कार्यक्रम का उद्देश्य: डीसी
डीजे न्यूज, धनबाद : राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले की पंचायत, नगर निगम के वार्ड एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की शुरुआत हुई। डीसी वरुण रंजन ने निरसा प्रखंड के बैजना में आयोजित शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनों से अपील करते हुए कहा कि अपने पंचायत में आहुत कार्यक्रम से जुड़कर सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लें। शिविर में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, डीएफो विकास पालीवाल, समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप, प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार एवं जनप्रतिनिधियों ने कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। परिसंपत्तियों में दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल समेत अन्य लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल, पौधा आदि शामिल है। डीसी ने विभिन्न विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया। साथ ही सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया की अंतिम व्यक्ति के आवेदन को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन करें। कैंप में मौजूद मेडिकल टीम को उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का एक न्यूनतम मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण करें।
डीसी ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सभी के सहयोग से शिविरों का सफल आयोजन किया गया था। समस्याओं का निष्पादन भी किया गया था। डीसी ने शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशासन, सरकार एवं जनता के बीच की दूरी को समाप्त करना है। साथ ही समय-समय पर सरकार आवश्यकता अनुसार कई विभिन्न प्रकार की नई-नई योजनाएं भी लाती हैं। इस वर्ष भी नई योजनाएं आई हैं। जिसमें से एक अबुआ आवास योजना है। इस योजना के तहत जो लाभुक आवास योजना से वंचित रह गए हैं वैसे लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किया जाएगा। वहीं युवा पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार द्वारा गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना लाया गया है जिसके तहत छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक तौर पर सहयोग किया जाएगा जिससे अच्छी शिक्षा में पैसा कभी भी बाधा न बन सके। उपायुक्त ने कहा कि किसानों के लिए भी सरकार गंभीर है इसको देखते हुए बिरसा सिंचाई कूप योजना सरकार द्वारा लाई गई है। जिसके तहत शिविर में आवेदन जेनरेट करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचा कर किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने की पहल की जाएगी। साथ ही वन क्षेत्र में रह रहे आदिवासी भाई बहनों के लिए वन पट्टा की व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है उसके लिए भी कैंपों में आवेदन जनरेट करते हुए लाभुकों को योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने पूर्व से चली आ रही योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। शिविर से लौटने के क्रम में उपयुक्त ने पाण्ड्रा स्थित सीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने अस्पताल शुरू करने में आ रही समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि एक से दो महीने के अंदर इस सीएचसी को शुरू कर दिया जाएगा।