कोडरमा में मुहर्रम के जुलूस में शामिल युवक का गर्दन ट्यूबलाइट के टुकड़े से कटा, मौके पर ही हो गई मौत
डीजे न्यूज, कोडरमा
: कोडरमा के झुुमरीतिलैया झंडा चौक पर मुहर्रम के जुलूस में ट्यूबलाइट फोड़ने
के खेल के दौरान कांच का टुकड़ा छिटककर खेल देख रहे एक युवक के गर्दन में जा फंसा। जैसे ही लोगों ने उसके गले से कांच के टुकड़े को निकाला, उसके गले से रक्त की धारा बहने लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। झुमरीतिलैया भादोडीह के अय्याज नगर कमेटी के द्वारा परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान करतब दिखाने वाले खिलाड़ी अपने शरीर पर ट्यूबलाइट फोड़ने का करतब दिखा रहे थे। तभी ट्यूबलाइट का एक हिस्सा फुटकर वहां खड़े एक युवक के गर्दन पर जा लगा और देखते ही देखते उसके गर्दन से खून की धारा बहने लगी। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक 26 वर्षीय कलीम सिद्दिकी उर्फ मिस्टर था। मिस्टर करतब दिखाने वाले स्थल से काफी नजदीक खड़ा था। ट्यूबलाइट का टूटा हुआ हिस्सा उसके गर्दन के नस पर जा लगा था जिसके कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण की वजह से मुहर्रम के मौके पर परंपरागत खेलों का प्रदर्शन नहीं हो रहा था, लेकिन इस बार हालत सामान्य होने और प्रशासन के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद विभिन्न मोहर्रम कमेटियों की ओर से निकाली गई झांकी एवं जुलूस झंडा चौक पहुंची थी। यहां विभिन्न कमेटियों के खिलाड़ियों ने परंपरागत खेलों का प्रदर्शन किया। घटना से पहले भी कई कमेटियों के खिलाड़ी ने ट्यूबलाइट का कर्तव्य दिखा चुके थे। इस घटना के बाद परंपरागत खेलों का प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है और विभिन्न मोहर्रम कमेटी वापस लौट गई। मृतक की चार साल पहले शादी हुई थी और उसकी एक पुत्री और एक पुत्र भी है। घटना से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।