केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजर्मा मंत्री से मिले बाबूलाल, राजमार्ग में उन्नयन की मांग

0
gadkari se mile babulal

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : 138 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करने की माँग को ले झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सोमवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी जी से मुलाकात की। इस बाबत आग्रह पत्र भी सौपा गया हैै।

बताया जाता है कि गया से हिसुआ राजगीर होते हुए बिहारशरीफ जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 82 का चौड़ीकरण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 82 से जुड़े हिसुआ से नवादा, सतगावां, गावां, तिसरी, चतरो होते हुए चकाई जो लगभग 138 किलोमीटर पीडब्ल्यूडी मार्ग है। इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन करते हुए एनएच 114ए को जोड़ना जनोपयोगी और बहुआयामी विकास का द्योतक साबित हो सकता है। चूँकि चकाई से देवघर, बासुकीनाथ, दुमका के रास्ते रामपुरहाट तक एनएच 114ए को राष्ट्रीय राजमार्ग में उन्नयन की स्वीकृति मिल चुकी है। अतः गया से हिसुआ राजगीर, बिहारशरीफ, नवादा, सतगावां, गावां, तिसरी, चतरो, चकाई, देवघर, बासुकीनाथ, दुमका होते हुए रामपुरहाट तक पहुंचना सुलभ हो जायेगा। जिससे बौद्ध, जैन, शैव मतालम्बियों को तीर्थस्थलों तक पहुँचना आसान हो जायेगा। उक्त सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग बनने से कई पर्यटन व तीर्थ स्थल जैसे बौद्धगया, राजगीर, देवघर, बासुकीनाथ, तारापीठ तक आवागमन सुलभ हो जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *