विधायक ने मुख्यमंत्री कोष से मरीजों को दिया इलाज का खर्च
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत नगर क्षेत्र के भण्डारीडीह निवासी नगमा परवीन और जै बुन निशा को 50 हजार रुपये एवं 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। विधायक ने कहा कि उम्मीद है कि वे अब अपना इलाज समुचित ढंग से करा पाएंगे।
मौके पर वार्ड पार्षद तस्लीम एवं वार्ड पार्षद बाबू भाई मौजूद थे।