सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना
सुहागिनों ने की पति की लंबी उम्र की कामना
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : हरतालिका तीज को लेकर शुक्रवार को रानी बाजार हजरा परिसर स्थित श्री श्री नम्रदेश्वर शिव मंदिर में सुहागिन महिलाओं ने पूजन किया। महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती है। इस दिन शिव-गौरी की विधिवत पूजा-आराधना बेहद शुभ फलदायी मानी जाती है। सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज के दिन मां पार्वती को इत्र, मेंहदी, चूड़ियां, पायल, बिछिया, बिंदी समेत सुहाग की 16 सामग्री भेंट करती है। इस दिन शिवजी की चाहर प्रहर में पूजा-आराधना की जाती है। हरतालिका तीज के दिन श्रृंगार का सामान दान करने का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है। मंदिर के पुजारी आशुतोष पांडे ने पूरे विधि विधान से पूजन कराया। पूजन कार्यक्रम में ममता गुप्ता, सिप्पी गुप्ता, कविता गुप्ता, भारती गुप्ता, विजेता गुप्ता, पल्लवी गुप्ता, स्वाति पांडे, मिताली पांडे, दिव्या सोनी, नीतू शर्मा, हंपी गुप्ता, प्रिया गुप्ता आदि मौजूद थी।