झंडा मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, परेड में 12 प्लाटून रहेगी शामिल, कस्तूरबा विद्यालय की बेटियां बजाएगी बैंड
झंडा मैदान में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह, परेड में 12 प्लाटून रहेगी शामिल, कस्तूरबा विद्यालय की बेटियां बजाएगी बैंड
उपायुक्त ने बैठक कर अधिकारियों को दिए निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में समाहरणालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन करने सहित कई निर्णय लिए गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन झण्डा मैदान में करने का निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को 7 बजे सुबह प्रभातफेरी शहर के विभिन्न मार्गों पर निकालने का निर्णय लिया गया। प्रभातफेरी के लिए सभी स्कूलों की छात्र व छात्राएं झण्डा मैदान में जुटेंगे। इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अनुमण्डल पदाधिकारी, गिरिडीह के साथ समन्वय स्थापित कर अपने स्तर से समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। वहीं यातायात पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रभातफेरी से संबंधित मार्गों पर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संधारित करेगें। प्रभातफेरी के लिए निर्धारित समय अवधि एवं मार्ग में वाहनों का प्रवेश सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक बन्द रखेगें।
परेड में 12 प्लाटून भाग लेंगी, जिनका पूर्वाभ्यास 11 अगस्त से 13 अगस्त तक होगा। वहीं बैंड की टीम कस्तूरबा गांधी विद्यालय जमुआ की रहेंगी।
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि दिए गए निर्देशों को सभी संबंधित पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर पालन करें एवं सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, डीएसपी 1, एसडीपीओ सदर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पदाधिकारी खोरीमहुआ, अनुमंडल पदाधिकारी बगोदर, उपनगर आयुक्त, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी मौजूद थे।