मस्जिद कांड के मुख्य आरोपित की होगी मानसिक जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : मस्जिद कांड में सेंट्रल जेल भेजे गए मुख्य आरोपित सन्नी राज का मेडिकल जांच कराया जाएगा। आरोपित के अधिवक्ता ने सीजेएम लक्ष्मीकांत के न्यायालय में एक आवेदन दिया है।जिसमें बताया गया है कि आरोपित मानसिक रूप से बीमार रहता है।उसका इलाज रांची में चलता है। न्यायालय ने जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि आरोपित का इससे संबंधित समुचित इलाज कराए। वहीं जेल के चिकित्सक ने आरोपित को मानसिक इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया है।जिला पुलिस से सुरक्षा गार्ड मिलने पर उसे सदर अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं अधिवक्ता ने आरोपित सन्नी राज के एमबीए की डिग्री समेत अन्य सर्टिफिकेट दाखिल किया है जिसमें उसके नॉकरी और आय के बारे मे भी बताया गया है। सदर अस्पताल में जांच के बाद यह पता चल पाएगा कि आरोपित सन्नी की मानसिक स्थिति क्या है।मानसिक स्थिति से यह तय हो पाएगा कि अपराध कैसे हुई थी।विदित हो कि दुर्गा पूजा के दिन चार अक्टूबर को तेलोडीह मस्जिद में लघुशंका करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वाली घटना से लोग स्तब्ध थे। जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप से साम्प्रदायिक तनाव पर काबू पाया गया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।