किसान के घर हुई अगलगी में एक लाख का नुकसान, माले नेता ने मांगा मुआवजा

0
IMG-20230109-WA0015

डीजे न्यूज,गिरिडीह : बीती रात बेंगाबाद प्रखंड के बुढ़ियाढाको गांव में एक गरीब किसान भातु महतो के घर अगलगी की घटना हुई। इसमें उसका करीब 1 लाख रुपए का बिचाली और चावल जलकर खाक हो गया।

गांव वालों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की मगर सफल नहीं हुए। जानकारी मिलते ही माले नेता राजेश यादव तथा स्थानीय समाजसेवी बाली यादव ने इसकी सूचना देकर दमकल की टीम को बुलाया। इसके बाद रात्रि लगभग 12 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इस बीच किसान का बहुत कुछ जलकर खाक हो चुका था।

सोमवार सुबह माले नेता ने बुढ़ियाढाको गांव जाकर अगलगी में हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन से उनके लिए पर्याप्त मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि इस तरह के मामलों में पीड़ित परिवार को तुरंत ही मुआवजे की जरूरत होती है। मौजूदा व्यवस्था के तहत मुआवजे की प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी होती है कि राहत मिलना कठिन हो जाता है। इस व्यवस्था में पर्याप्त सुधार करने की जरूरत है।

मौके पर मुख्य रूप से माले के पंचायत प्रभारी शंकर यादव, ग्राम कमिटी के सचिव मल्लू यादव, हरिहर यादव, जगदीश महतो, परमेश्वर यादव, रंजन यादव सहित परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *