ग्यारह अनाथ बच्चों को जज ने बांटे सूखा अनाज
डीजे न्यूज, गिरिडीह: वैश्विक महामारी कोरोना में अनाथ हुए बच्चों के देखभाल एवं उचित परवरिस के लिए प्रोजेक्ट शिशु लांच किया गया था। जिसके तहत जिले में अभी तक कुल छत्तीस बच्चों को चिन्हित किया गया था।इन सभी बच्चों को डालसा ने जिला प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर स्पॉन्सरशिप एवं पीएम केयर्स फंड योजना का लाभ दिलवा रही है।इन बच्चों को समुचित शिक्षा के लिए स्थानीय स्तर के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क शिक्षा भी दिलवाया जा रहा है।इसका निरंतर मॉनिटरिंग डालसा कर रही है। इसी कड़ी मे शुक्रवार को न्यायालय परिसर के एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्यारह बच्चों को सुखा अनाज दिया गया। ये बच्चे गिरिडीह,बेंगाबाद, गाण्डेय और जमुआ प्रखंड के हैं जिन्हें डालसा ने व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में टीडीएच नीदरलैंड और जागो फाउंडेशन के सहयोग से खाद्यान्न सामग्रियों का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए डालसा सचिव सौरव कुमार गौतम ने कहा कि महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को उचित सरकारी लाभ प्रदान करने की जिम्मेवारी हम सभी लोगों की है। ताकि ये बच्चे अपने अभिभावकों की अनुपस्थिति में भी अच्छे तरीके से अपना जीवन निर्वहन कर सके। साथ ही साथ अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज में एक मुकाम स्थापित कर सकें।डालसा इसके लिए निरंतर संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं। जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी लक्ष्मीकांत एवं अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार ने भी संबोधित करते हुए इन अनाथ बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते समाज के सभी लोगों से इन बच्चों के हर संभव मदद करने की अपील की ताकि ये बच्चे अपने जीवन में उचित शिक्षा ग्रहण कर अपने परिवार एवं समाज का नाम रोशन कर सके।