जेलर ने बंदियो के बच्चों को जेल के बाहर घुमाया मिठाई व खिलौने भेट किए

0
IMG-20230218-WA0026

डीजे न्यूज, गिरिडीह : शिवरात्रि पर सेंट्रल जेल में रह रहे बच्चों को बाहर निकाल कर घुमाया गया।जेलर प्रमोद कुमार और अन्य जेल कर्मियों ने छोटे बच्चों को गोद में लेकर सेंट्रल जेल से बाहर निकाला। शिवरात्रि पर इन बच्चों के लिए खुशियां लेकर आया।जेल चार दिवारी से बाहर इन बच्चों ने बाहर का नज़ारा देखा।सेंट्रल जेल के बाहर मंदिर में जाकर दर्शन कराया गया।वही मंदिर के पास लगे दुकान से बच्चों के मनपसंद खिलोनो की खरीदारी की गई।जेलर प्रमोद कुमार ने इन बच्चों को अपने पैसे से खरीददारी कराई।कुछ बच्चों ने खिलोने में गाड़ी लिया तो कुछ ने गुड़िया व बैलून लिया।सभी बच्चों को उपहार दिया गया।साथ ही मिठाई और अन्य सामान दिया गया।विदित हो कि जेल आने वाले बंदियो के साथ छह साल से कम उम्र के बच्चों को साथ रखने का प्रावधान है।ये बच्चे अपने माँ के साथ महिला वार्ड में रहते हैं।जेलर ने जेल मेनुवल के अनुसार इन बंदियो के बच्चों को सेंट्रल जेल से बाहर निकाल कर घुमाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *