रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक में उठा गोमो और कोडरमा में ट्रेनों के ठहराव का मुद्​दा

0

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को नवगठित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की दूसरी बैठक हुई। अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने किया। इस मौके पर डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि धनबाद रेल मंडल का भारतीय रेल में खास महत्व है। हम कोयला लदान के अलावा यात्रियों के सुविधा का विशेष ख्याल रखते हैं। उन्होंने कहा कि इस मंडल में 15 स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। मंडल में सिधवार-शंकी (26 किमी) बीच में नई लाइन कमीशन की गई है। मगरदाहा-मीरचधुरी (16 किमी) और कृष्णाशिला-शक्तिनगर (11 किमी) में दोहरीकरण/तीसरी लाइन चालू की गई है । वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान धनबाद मंडल पर पूर्ण किए गए कुल फुट ओवर ब्रिज 13 हैं। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान धनबाद और गोमो में भी लिफ्ट लगाई गई है। इस मंडल में दिव्यांगों के लिए कुल 15 शौचालयों का निर्माण किया गया है। कुल तीन स्टेशनों को एयरपोर्ट मानक प्रकाश व्यवस्था प्रदान की गई है। 30 स्टेशनों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान धनबाद स्टेशन में 9 वाटर वेंडिंग मशीन लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने अन्य उपलब्धिया भी बताई।

इससे पूर्व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक साथ ही समिति के सचिव अमरेश कुमार ने समिति के सदस्यों का स्वागत किया एवं कहा कि यह समिति की इस साल की पहली बैठक है। आप सभी रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की ओर से प्रतिनिधित्व करते हैं। आपके सलाह को हम अधिक से अधिक लागू करने का प्रयास करते हैं।

इस समिति में कुल 09 सदस्य नमित हैं, जिनमें से 5 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बीरेन्द्र नाथ सिंह ने धनवाद स्टेशन के

साफ- सफाई, आस-पास फैले गंदगी की बात कही। धनबाद स्टेशन के उतरी छोर पर पार्किंग को व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही। पार्किंग की लेन में गाड़ियों की लम्बे ठहराव पर ध्यान आकृष्ट किया। कामाख्या नारायण सिंह ने कोडरमा स्टेशन पर गाड़ी संख्या– 12357 दुरंतो एक्सप्रेस जो हावड़ा से अमृतसर को जाती है , उसका ठहराव की बात कही। विजय कुमार शर्मा ने गोमो स्टेशन में पूर्वा एक्सप्रेस 12381/82, जोधपुर एक्सप्रेस 12307/08 और लाल कुआं एक्सप्रेस 12353/54 (साप्ताहिक) का ठहराव की बात कहीI डॉ घनश्याम ने सुझाव दिया कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस पाथरडीह रेलवे स्टेशन में रूकती है, इसके बावजूद स्टेशन पर बुकिंग की सुविधा नहीं है। प्लेटफॉर्म निर्माणाधीन हैं, ओवरब्रिज नहीं है। इसके कारण यात्रियों को नियमित रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है। चन्द्र भूषण प्रसाद ने कहा गाड़ी संख्या 11071/11072 लोकमान्य तिलक (2) बनारस कामानी एक्सप्रेस का रेक बनारस (महुआडीह) पर 20 घंटे खड़ा रहती है। अत: उक्त ट्रेन का रूट विस्तार बनारस से भाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग टाउन होते हुए बरकाकाना तक किया जाए। जिससे कोडरमा, हजारीबाग टाउन के रेल यात्रियों को दैनिक तौर पर मुंबई आवागमन में सुविधा मिले। इसके साथ ही मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्वारा अन्य सुझाव दिए गए।

इस मौके पर मंडल रेल प्रबंधक समेत कई रेल अधिकारी भी उपस्थित थे। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं सचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *