अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में प्रखंडों में पालीटेक्निक कालेज खोलने का मुद्दा उठा
अल्पसंख्यक आयोग की बैठक में प्रखंडों में पालीटेक्निक कालेज खोलने का मुद्दा उठा
उर्दू विद्यालयों में उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति की भी मांग उठी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : परिसदन में बुधवार को अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के सदस्य धनयकुमार जिनप्पा गुंडे की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, एमएसडीपी (PMJVK)योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही उक्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में मौजूद गिरिडीह जिले के सभी विधायकों ने एमएसडीपी योजना के तहत सभी प्रखंडों में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने के लिए लिखित रूप से प्रस्ताव की मांग की गई। इसके अलावा सभी संचालित उर्दू विद्यालयों में उर्दू के शिक्षकों की नियुक्ति की भी मांग की गई।
बैठक में मुख्य रूप से गांडेय के विधायक डा. सरफराज अहमद, बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के अलावा गिरिडीह, जमुआ, डुमरी एवं राजधनवार के विधायकों के प्रतिनिधि एवं जिला कल्याण पदाधिकारी उपस्थित थे।