बेंगाबाद पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा का मुद्​दा छाया रहा

0
IMG-20240620-WA0088

बेंगाबाद पंचायत समिति की बैठक में मनरेगा का मुद्​दा छाया रहा 

बीडीओ और प्रमुख ने समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद प्रखंड पंचायत समिति की मासिक बैठक गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रमुख मीना देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पंचायत समिति सदस्यों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, आपूर्ति, बाल विकास, नल-जल आदि विभाग के मुद्​दों को उठाया। जन समस्याओं पर बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी ने आश्वस्त कर कहा कि यथाशीघ्र समस्याओं का समाधान किया जाएगा। संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपनी जिम्मेवारी निर्वहन करने की बात उन्होंने दोहराई। वही बेंगाबाद प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी ने विकास योजनाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण बातें रखी। उन्होंने पंचायत समिति सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपसी समन्वय बनाकर काम करें। पदाधिकारी अपेक्षात्मक सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार हैं। इस मौके पर उप प्रमुख सबा अंजुम, सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल, भुनेश्वर महतो, मो. सद्दाम, मीना देवी, मो मिनसर, सोनाराम हेंब्रम, सुमित्रा देवी, आरती देवी, कुमारी नीलम यादव, उषा सोरेन, देवकी देवी, वासुदेव पासी, निर्मल टूडू, राजकुमार राणा, बंसली टुडु, चमेली देवी चुरामन साह सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

 

मनरेगा में लाभुक को हो सामग्री भुगतान 

फिटकोरिया के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद मिनसर अंसारी ने कहा है कि लगातार सदन में बात उठा रहे हैं कि मनरेगा मटेरियल भुगतान में वेंडरों को पनाह नहीं दीजिए और डायरेक्ट लाभुक के खाते में भुगतान होनी चाहिए। इससे लाभकों को राहत मिलेगा और बिचौलिया हावी नहीं हो सकेगा। यह प्रस्ताव बार-बार ली जा रही है। साथ ही साथ उन्होंने सदन में सवाल रखते हुए कहा इस प्रकार की कोई चिट्ठी है तो दिखाइए अन्यथा बाध्य धोकर उपायुक्त के शरण में जाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *