पिंडराजोरा को प्रखंड बनाने का मामला उठा

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

पिंडराजोरा को प्रखंड बनाने का मामला उठा

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधानसभा में चंदकियारी विधानसभा के चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद, बरमसिया तथा चास प्रंखड के पिंडराजोरा को नया प्रखंड बनाने का मामला उठाया। साथ ही विधायक ने टुंडी प्रखंड के शहरपुरा गांव निवासी अनिल कुम्हार के पुत्र गणेश कुमार की वज्रपात से हुई मौत के बाद मुआवजा उपलब्ध नहीं करने का मामला उठाया। उन्होंने कहा है कि 8 जुलाई 23 को वज्रपात से गणेश का निधन हो गया था। निधन के पश्चात आश्रित के परिजनों को आपदा प्रबंधन द्वारा सरकारी मुआवजा उपलब्ध नहीं कराया गया है। मृत गणेश परिवार के एकमात्र धनोपार्जन करने वाले व्यक्ति थे। उनके निधन के उपरांत आश्रित परिजनों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो ग ई है। विधायक ने यथाशीघ्र मृतक के आश्रित को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *