उपायुक्त के जनता दरबार मेंं छाया रहा जमीन विवाद का मुद्दा
उपायुक्त के जनता दरबार मेंं छाया रहा जमीन विवाद का मुद्दा
सभी समस्याओं का त्वरित समाधान करें अधिकारी : नमन प्रियेश लकड़ा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा का जनता दरबार लगाया गया। उपायुक्त का जनता दरबार समाहरणालय सभागार में प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सुबह साढ़े दस से साढ़े बारह एवं फिर शाम पौने पांच बजे से सवा पांच बजे तक लगाया जाता है। मंगलवार के जनता दरबार में जिलेभर से आए 25 लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। उपायुक्त ने सभी मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
बेंगाबाद की रतनी देवी ने बिजली बिल माफी, नाज प्रवीण ने जमीन नापी, छोटन मंडल ने जमीन विवाद का मामला रखा। इसके अलावा कई ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा गया। जमीन विवाद के अलावा शौचालय विवाद, बंदोबस्ती पर्चा, जमीन राशिद कटवाने, इलाज करवाने, सड़क दुर्घटना से जख्मी को मुआवजा, पेंशन आदि आवेदन उपायुक्त को मिले।
इस मौके पर डीडीसी, आईएएस प्रशिक्षु, अपर समाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निर्देशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।