राजधनवार पंचायत समिति की बैठक में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठा

0

राजधनवार पंचायत समिति की बैठक में अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी का मुद्दा उठा

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह :
धनवार प्रखंड सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, पीएचईडी आदि विभागों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान सदस्यों ने अबुआ आवास में अनियमितता का मुद्दा उठाया। सदस्यों ने कहा कि अबुआ आवास योजना में भारी अनियमितता बरती गई है। जिन लाभुकों को इसका लाभ मिलना चाहिए था वैसे लोगों को नहीं मिलकर सम्पन लोगों को इसका लाभ दिया जा रहा है। इस मामले में प्रमुख ने बीडीओ से पंचायतवार अबुआ आवास की सूची पंचायत समिति सदस्यों को उपलब्ध कराने की बात कही। सदस्यों ने यह भी आरोप लगाया कि योग्य लाभुकों को सूची में रखा ही नहीं गया है। प्रमुख ने ग्राम सभा में भाग लेने की अपील सदस्यों से की। कहा कि हमारा एक एक सदस्य प्रमुख है और इनका सम्मान अतिआवश्यक है। कहा कि अबुआ आवास में पीएस अगर गलत करते हैं तो वैसी परिस्थिति में पीएस के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके लिए सभी सदस्यों को साक्ष्य रखने की बात कही। सदस्यों ने जिओ टेक में पैसा वसूली का भी आरोप लगाया।वहीं बीडीओ ने कहा कि जिस पंचायत से अबुआ आवास के लिए ग्राम सभा के माध्यम से सूची आई है उस सूची को सदस्य देखकर अयोग्य लाभुक को चिन्हित कर लिस्ट बनाकर दे ताकि वैसे लाभुकों को सूची से हटाया जा सके। बीडीओ ने कहा कि तीस अगस्त से प्रखंड में आपकी योजना ,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिन लोगों को अबुआ आवास का लाभ लेना है उनका फॉर्म शिविर में जमा कराएं।कहा कि झारखंड सरकार ने कई योजनाओं को धरातल में उतारी है। इन सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोग उठा पाएं, इसके लिए सरकार ने पंचायतों में शिविर का आयोजन किया है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी आरपी दास, जयप्रकाश शर्मा, प्रदीप कुमार, निरंजन राय, सुनील यादव, जितेंद्र कुमार, धनराज रजक, राजेश यादव, बिनोद पांडेय, कुंदन राय, विजय शर्मा, प्रकाश मंडल, प्रवेश कुमार आदि दर्जनों पसस के लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *