आवास निर्माण के लिए रकम दिलाने व कोयला का अवैध खनन रोकने का मुद्दा उठा

0
IMG-20221018-WA0014

डीजे न्यूज, धनबाद :
मंगलवार को उपायुक्त संदीप सिंह के कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में भूदान की जमीन पर आवास निर्माण करने के लिए राशि उपलब्ध कराने, कोयले के अवैध खनन पर रोक लगाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

जनता दरबार में गोंदुडीह रवानी बस्ती से आए लोगों ने उपायुक्त से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कुसुंडा एरिया 6 में आसपास के लोगों द्वारा किए जा रहे कोयले के अवैध खनन पर रोक लगाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि कोयले का अवैध खनन करने वाले अब पिलर को भी काट रहे हैं। जबकि आए दिन वहां भूधंसान की घटना होती रहती है। सूचना देने पर स्थानीय थाना द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

प्रधानखंता से आए लोगों ने उपायुक्त को बताया कि रेलवे द्वारा धनबाद से प्रधानखंता तक रेलवे लाइन के बगल में बाउंड्री वॉल किया जा रहा है। जबकि उनका घर रेलवे लाइन के पास में ही है। रेलवे ने घर और खेत में आने जाने के लिए रास्ता नहीं छोड़ा है। जिस कारण खेत में उगी फसल भी बर्बाद हो रही है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे कार्यालय से कई बार संपर्क किया। परंतु समस्या का समाधान नहीं हुआ।

जनता दरबार में कोलकुसमा में कचड़ा गोदाम संचालक द्वारा आने जाने का आम रास्ता बंद कर देने, सरकारी सहायता उपलब्ध कराने, पेंशन की राशि का भुगतान कराने, बीमारी का इलाज कराने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना का लाभ प्रदान करने, आधार कार्ड का गलत नंबर डालने से 6 माह से राशन नहीं मिलने, वार्ड 11 में नाली का निर्माण करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *