20 सूत्री बैठक में छाया रहा बिजली और पेयजल का मुद्दा
बैठक में शामिल नहीं होने वाले अधिकारियों को शोकाज का निर्देश
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
प्रखंड कार्यालय सभागार टुंडी में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री कमिटी की बैठक विधायक मथुरा प्रसाद महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विधायक महतो ने उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर उसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। फिलहाल पेयजल एवं सुचारु रूप से विद्युत् आपूर्ति बहाल करने पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही उन्होंने लुकैया एवं ठेठाटांड़ मेगा जलापूर्ति योजना को जल्द चालू करने को लेकर कनीय अभियंता को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही बैठक में वन विभाग, टुंडी थाना समेत कई विभाग के प्रतिनिधियों के बैठक को गंभीरता से नहीं लेने एवं उनका कोई भी प्रतिनिधि का नहीं आने पर नाराजगी जताते हुए विधायक ने टुंडी बीडीओ को शोकॉज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले माह से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हर पंचायत में प्रारंभ होने वाला है। उन्होंने टुंडी बीडीओ को पिछले कार्यक्रम में ग्रामीणों के द्वारा दिए गए आवेदन का त्वरित निष्पादन कर एक सप्ताह के अंदर पूरी जानकारी देने को कहा ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त योग्य व्यक्ति योजन के लाभ से वंचित न रहे। विधायक ने अबुवा आवास , सर्वजन पेंशन, वन पट्टा, मुख्यमंत्री सृजन योजना , गुरूजी क्रेडिट कार्ड, किशोरी समृद्धि योजना आदि पर विशेष धयान देने को कहा। उन्होंने शिक्षा एवं बाल विकास के प्रतिनिधियों को सभी विद्यालय एवं आँगनबाड़ी केंद्रों के खराब चापानलों एवं जिन विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं है उसकी सूची देने को कहा ताकि आगे की कार्यवाही जल्द से जल्द किया जा सके। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ शैलेन्द्र चौरसिया, बीस सूत्री अध्यक्ष इन्दरलाल बास्की, बीसीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, उपाध्यक्ष श्रवण टुडू, सदस्य रसीद अंसारी, कामेश्वर सिंह, राजाउद्दीन अंसारी के अलावा संबंधित कई विभाग के कर्मी मौजूद थे।