पंसस की बैठक में छाया रहा अबुआ आवास, मंईयां योजना का मुद्दा
पंसस की बैठक में छाया रहा अबुआ आवास, मंईयां योजना का मुद्दा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की हुई मासिक बैठक में अबुआ आवास, मंईयां सम्मान योजना, पीडीएस दुकान में चावल कटौती सहित अन्य मुद्दे छाया रहा। सदस्यों ने महुदा क्षेत्र में बिजली तार के नीचे जाली लगवाने की मांग की। सदस्यों ने प्रति माह मासिक बैठक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। बिजली विभाग के जेई ने जाली लगाने की समस्या का समाधान करने की बात कही। इधर मासिक बैठक के मामले में बीडीओ लक्ष्मण यादव ने कहा कि मेरे कार्यकाल में हर माह बैठक होगी। अध्यक्षता प्रमुख गीता देवी ने की। मौके पर सीओ बालकिशोर महतो, आपूर्ति पदाधिकारी रघुवंश भारती, उप प्रमुख रंजीत सिंह, पंसस सदस्यों में सुरेश रजक, रंजीत हरी , पूजा कुमारी, गीता देवी, सन्नाउल्ला खान, अजय दास, पिंटू वर्णवाल, संजय भट्ट आदि मौजूद थे।