शादी के पहले युवती ने दे दी जान दी

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : राजधनवार थाना क्षेत्र के खैरीडीह गांव के टोला महुआटांड़ के अख्तर अंसारी की 18 वर्षीय साजदा खातून ने अपने घर मे मंगलवार रात को आत्महत्या कर ली। उसकी शादी इसी महीने इरफान से होने वाली थी। दहेज देने के बाद इरफान और राशि व बाइक की मांग कर रहा था। साजदा के मुंह से झाग निकलता देख स्वजन माने की उसने जहर खाया है।
बुधवार सुबह धनवार पुलिस मृतका के घर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। साजदा के भाई इरफान अंसारी ने अपनीबहन की मौत का जिम्मेवार उसके होने वाले पति को ठहराया है।
धनवार थाना में दिए गए आवेदन में मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन साजदा की शादी गत वर्ष 2021 में घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के बुधवाटांड के औदीन मियां के पुत्र इरफान अंसारी से तय हुई थी। दहेज में तय रकम के अनुसार एक लाख बीस हजार रुपये नकद के अलावा 50 हजार रुपये के गहने और करीब एक लाख रुपये कीमत की समाग्री भी लड़के वाले को दे दिया गया था। इसी वर्ष अगस्त माह में इरफान के साथ शादी होने वाली थी। इरफान उसकी बहन को फोन किया करता था। कहता था कि वह उससे शादी नहीं करेगा, क्योंकि वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है। उसकी बहन समाज के लोकलाज का वास्ता देकर इरफान को शादी कर लेने के लिए समझाती थी। लड़का कहता था कि ठीक है। शादी कर लेंगे। लेकिन दहेज में एक मोटर साइकिल तथा दो लाख रुपये और देने के लिए अपने पिता को कहो। बताया कि मंगलवार की देर शाम को भी इरफान ने उसकी बहन को फोन कर बात की थी। मानसिक तनाव दिया था। इससे आहत होकर उसकी बहन ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *