सामान्य प्रेक्षक ने पढ़ाया आचार संहिता का पाठ
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा ने आज टुंडी प्रखंड का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं चुनाव संबंधी अन्य विषयों के बारे में प्रखंड कार्यालय में एक बैठक कर इसके बारे में विस्तार से दिशा निर्देश दिए।
अखौरी ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने, किसी प्रकार का सुझाव एवं शिकायत कहां करने, व्यय सहित अन्य विषयों पर दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन व्यय की सीमा भी निर्धारित की गई है। वार्ड सदस्य के लिए ₹14000, मुखिया के लिए ₹85000, पंचायत समिति सदस्य के लिए ₹71000 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए ₹214000 की अधिकतम सीमा निर्धारित है।
साथ ही कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला परिषद, पंचायत समिति, पंचायत की योजनाओं के कार्यान्वयन आदर्श आचार संहिता के दायरे में आएंगे। सभी अभ्यर्थियों को इसका पालन करना है। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।
बैठक में सामान्य प्रेक्षक अखौरी शशांक सिन्हा, श्रम अधीक्षक प्रवीण कुमार, अंचल अधिकारी टुंडी सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन करने वाले अभ्यर्थी शामिल हुए।