देवराहा बाबा संगीत समारोह में सजेगी सुरों व रागों की महफ़िल

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बुधवार की शाम गिरिडीह शहर में सजेगी सुरों की महफ़िल।कार्यक्रम होगा देवराहा बाबा संगीत समारोह।संगीत साधना केंद्र के ओर से यह समारोह शहर के मोदी भवन में आयोजित होगा।इस समारोह में देश के कई ख्याति प्राप्त अंतरास्ट्रीय कलाकार अपनी गायन और वादन से समारोह को सुहाना बनाएंगे।अंतरास्ट्रीय कलाकार पार्थो बोस सितार के धुन से महफ़िल को चार चांद लगाएंगे। तबले पर दुर्जय भौमिक संगत करेंगे। समारोह में मलयबान चटर्जी की मखमली आवाज़ इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा। शास्त्रीय गायन में रागों के विभिन्न रंग देखने को मिलेंगे।वही झारखंड रत्न से सम्मानित अंतरास्ट्रीय कलाकार पंडित मोरमुकुट केडिया और पंडित मनोज केडिया सितार और सरोद की जुगलबंदी से कार्यक्रम को रोचक बनाएंगे।इसके अलावा सुनील केडिया के गायन,रामकृष्ण केडिया के तबला वादन के साथ उभरता बासुरी वादन राग यमन अपनी प्रस्तुति देंगे। उनके साथ तबला वादक रविशंकर सिंह संगत करेंगे। इस बारे में समारोह के आयोजक पंडित शम्भू दयाल केडिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो सालो से संगीत समारोह नही हो पाया था। यह समारोह गुरु देवराहा बाबा के जयंती पर आषाढ़ पूर्णिमा में आयोजित होता है।समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।बुधवार सुबह बाबा के चित्र पर पूजा अर्चना की जाएगी। कलाकार शाम से बाबा के चरणों मे गायन और वादन की हाजरी लगाएंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *