पांच जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, उसके पहले नाम जुड़वा लें युवा वोटर

0

उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के सभी उच्च विद्यालयों व महाविद्यालयों के प्राचार्य के साथ मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने निर्वाचन से जुड़ी कार्यों की जानकारी दी। साथ ही फॉर्म 06, फॉर्म 07, फॉर्म 08 से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत डोर टू डोर सर्वे की समीक्षा की। इसके बाद डोर टू डोर सर्वे कार्य में कमियों को दूर करते हुए दुबारा सर्वे करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने नए मतदाताओं को जागरूक करने वोटर लिस्ट से जोड़ने के उद्देश्य से जिले के सभी बूथ पर विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण के अंतर्गत घर-घर मतदाताओं के सर्वेक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक चलेगा। एक जनवरी 2024 तक जो युवा 18 साल पूरा करने वाले हैं, उन्हें भी मतदाता सूची में शामिल करने की पहल की जा रही है। इस बीच 18 साल पूरा कर चुके युवा वोटरों का भी नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत सुयोग्य मतदाताओं के साथ-साथ आदिम जनजातियों, बेघर लोगों, 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, थर्ड जेंडर और ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजनों मतदाता सूची से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ा जा सके। इसके बाद पांच जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *